डीसीपी मोनिका भारद्वाज के साथ हुई धक्का-मुक्की और बदसलूकी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने ज्वाइंट कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मामले में की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है. बता दें कि डीसीपी मोनिका के साथ हुई बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया जिसके बाद दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच पैदा हुए विवाद में और गर्मी आ गई है. यह वीडियो 2 नवंबर का बताया जा रहा है जिसमें तीस हजारी कोर्ट में डीसीपी मोनिका भारद्वाज के साथ धक्का-मुक्की देखी गई.