हांगकांग का पानी की एक जहाज को नाइजीरिया के तट के पास समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया है. इसमें 18 भारतीय भी सवार हैं. समुद्री गतिविधियों पर नजर रखने वाली एक वैश्विक एजेंसी ने यह जानकारी दी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीयों के अगवा होने की खबर मिलते ही भारतीय दूतावास के अफसरों ने नाइजीरया से संपर्क साधा है ताकि घटना के बारे में और ब्योरा हासिल किया जा सके. साथ ही अगवा भारतीयों को रिहा कराया जा सके.