कांग्रेस ने माहाराष्ट्र में सरकार बनाने की बात पर कहा कि शुक्रवार को मुंबई में साझा तौर पर ऐलान करेंगे. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज च्वहाण ने कहा, ‘कांग्रेस और एनसीपी के नेता गुरुवार की सुबह 10:00 बजे अपने-अपने नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद फिर हम दोपहर में मिलेंगे और सारी शर्तों को पूरा करके, परसों हम महाराष्ट्र के तमाम नेताओं से मुंबई में मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी शिवसेना और एनसीपी के साथ बातचीत सही दिशा में जा रही है. शुक्रवार को मुंबई में साझा ऐलान किया जाएगा.’